Procedure To Register in Uber As A New Driver Or Fleet Partner

Organization: 
All India Number(s): 

Uber में वाहन / ड्राइवर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

Uber के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने एक या एक से अधिक वाहन को Uber वाहन या खुद को Uber ड्राइवर की तरह रजिस्टर कर सकता है। इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा -

  • अपने वेब ब्राउज़र (Google Chrome, Safari, या Edge) को खोलें। एड्रेस बार में https://bonjour.uber.com टाइप करें और Enter दबाएं। यदि आप नए यूज़र हैं, तो "Sign Up" पर क्लिक करें। यदि पहले से अकाउंट है, तो "Log In" पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दर्ज करें।

    Login/Signup
  • अपना ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद, आपको वेरिफिकेशन के लिए 4 अंकों का OTP मिलेगा, आपको अपना ईमेल या फोन चेक होगा और ओटीपी दर्ज करना होगा

    OTP Verfication

  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना कुछ व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा जैसे की आपका ईमेल

    Enter Email
  • अपना ईमेल दर्ज करने के बाद, आपको अपने खाते के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा

    Create Password
  • इसके बाद अपना नाम और उपनाम दर्ज करें

    Enter Name
  • खुद को पंजीकृत करने के लिए आपको Uber द्वारा दिए गए नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा। चेक बॉक्स पर क्लिक करने से पहले आप नियम और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ ले

    terms-Condition
  • आपको वह स्थान चुनना होगा जिसके लिए आप अपना वाहन रजिस्टर कराना चाहते हैं।

    Uber-location
  • इसके बाद, आपको उस वाहन का प्रकार चुनना होगा जिसे आप Uber के साथ रजिस्टर करना चाहते हैं - जैसे की कमर्शियल कार (4 वीलर), मोटर बाइक (2 वीलर), कमर्शियल मोटर बाइक, ऑटो रिक्शा

    Vehicle type
  • वाहन का प्रकार और भाषा चुनने के बाद आप Uber के साथ ड्राइवर के रूप में सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे, अब आपको यहाँ वाहन से रिलेटेड डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), वेहीकल इन्शुरन्स, वाहन परमिट इत्यादि

    Registered
  • आपको अपने डॉक्यूमेंट यहाँ जमा करने होंगे। उदाहरण के लिए- आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड किया है, तो आपका डॉक्यूमेंट रिव्यु के लिए जायेगा

    under Review
  • रजिस्ट्रेशन करते समय कोई भी समस्या आने पर Uber Help Centre पर विजिट कर सकते है

    Help-Center

अप्रूवल मिलने पर आपको E-mail या SMS के द्वारा सूचना प्राप्त होगी

 

Uber में फ्लीट पार्टनर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

How to Registerd As A Fleet Partner

  • Uber में फ्लीट पार्टनर की तरह रजिस्टर होने के लिए सबसे पहले फ्लीट पार्टनर को Supplier Portal में जाकर ऊपर बताए गए चरणों का पालन करते हुए रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने में कोई भी समस्या आने पर आप Fleet Partner Support Centre में संपर्क कर सकते है invoice या payment सम्बंधित जानकारी के लिए ap-inquiries-in@uber.com पर ईमेल कर सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:
    • पहचान प्रमाण (ID Proof): आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस (फ्लीट मालिक के नाम पर होना चाहिए)।
    • व्यवसाय कर पंजीकरण प्रमाणपत्र (Business Tax Registration Certificate/GST Certificate): यदि उपलब्ध हो तो अपने व्यवसाय का पंजीकरण प्रमाणपत्र अपलोड करें।
    • प्राइवेट हायर व्हीकल लाइसेंस (Private Hire Vehicle Licence): यदि लागू हो तो यह लाइसेंस आवश्यक है।
    • बैंक खाता विवरण: कंपनी के नाम पर बैंक स्टेटमेंट या कैंसिल्ड चेक।

      Documents required
  • इसके बाद आप सप्लायर पोर्टल में सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जायेंगे। अब यह आप अपने एक या एक से अधिक वाहनों या ड्राइवर को जोड़ सकते है।
    • वाहन जोड़ें: सप्लायर पोर्टल में 'Vehicles' सेक्शन में जाकर अपने वाहनों की जानकारी दर्ज करें।

      Add Vehicles
    • ड्राइवर जोड़ें: 'Driver Partners' सेक्शन में जाकर ड्राइवरों की जानकारी और उनके दस्तावेज़ अपलोड करें।​

      Add Driver

  • इसके बाद Play Store पे जा कर Uber Fleet App डाउनलोड करें, सभी दस्तावेज़ों और जानकारी की पुष्टि के बाद, आपका फ्लीट पार्टनर खाता सक्रिय हो जाएगा, और आप Uber प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी सेवाएँ शुरू कर सकते हैं।

Note- अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्थानीय Uber सहायता केंद्र से संपर्क करें या फिर आप Contact Form की मदद से Uber Support से संपर्क कर सकते है।​ अतिरिक्त जानकारी और अपडेट के लिए, Uber की वेबसाइट से संपर्क करें।​

Parent Article: