Procedure To File A Complaint In National Cyber Crime Portal
Organization:
Ministry of Home Affairs Toll free Number(s):
- 1930 (For Consumer Support, 24/7)
Website:
Official Website साइबर क्राइम में कंप्लेंट कैसे दर्ज़ करे
नेशनल साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नंबर 1930 है. इस नंबर पर कॉल करे या फिर साइबर क्राइम के पोर्टल में जाके शिकायत दर्ज करे
यदि आप फाइनेंसियल फ्रॉड या Other साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं
- पहले आप Official Website में जाए, अगर आपको फाइनेंसियल फ्रॉड या Other साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत दर्ज करनी है तो "Register a Complaint" पर क्लिक करे
- शिकायत दर्ज करने के लिए इन सभी डॉक्युमनेट्स की जरूरत होगी। अगर आप पहली बार कंप्लेंट पोर्टल में आ रहे है तो आपको लॉगिन करने के लिए "Click for new user" पर क्लिक करें।

- पोर्टल में दी गई सारी ज़रूरी डिटेल्स को भरे और Submit बटन पर क्लिक करे

- उसके बाद आपको घटना की डिटेल्स भरनी होगी जैसे की घटना का समय, दिनांक आदि

- फिर आपको उस व्यक्ति की डिटेल्स भरनी होंगी जिस पर आपको शक हो

- अंत में आप सारी दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें और "Confirm and Submit" बटन में क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करे

- शिकायत दर्ज करने के लिए इन सभी डॉक्युमनेट्स की जरूरत होगी। अगर आप पहली बार कंप्लेंट पोर्टल में आ रहे है तो आपको लॉगिन करने के लिए "Click for new user" पर क्लिक करें।
- अगर आप पुराने यूजर है तो सीधा Log-In कर के अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है
- Log-In करने के लिए Email मोबाइल नंबर और OTP डाले

- सफलतापूर्वक Log-In करने के बाद आप आगे की प्रक्रिया के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है
- Log-In करने के लिए Email मोबाइल नंबर और OTP डाले
अगर आपको महिला या बच्चो से संबंधित किसी अपराध की शिकायत दर्ज करनी है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- महिला या बच्चो से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए "Register Anonymously" में क्लिक करे, इस प्रकिया में आपकी पहचान छुपा दी जाएगी

- आप अपनी शिकायत का प्रकार चुने और फॉर्म में दि गई सारी ज़रूरी डिटेल्स को भरे

- उसके बाद जिस भी व्यक्ति पर आपको शक हो उसकी जो भी डिटेल्स आपके पास है वो डाले

- एक बार सारी डिटेल्स को वेरीफाई करे और Confirm and Submit में क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करे

यदि आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है या आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप राज्य शिकायत अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं
Parent Article: